Friday, December 24, 2010

Politicians v/s Demons




दोस्तो
अभी अपने भारत का नाम पूरे संसार में चर्चा का विषय बना हुआ है, उसका कारण भी है, 50 साल के इतिहास में जो होता रहा है मगर कभी लोगो के सामने नही आ पाया, नेताओ की वो धोखाधड़ी लोगो के सामने खुल कर आ रही है, और कोई थोड़ा बहुत नही अरबों रुपियों में। कहा जाता है की जब इस धरती पर भगवान का राज़ था तो उनकी सत्ता को चैलेंज करने के लिए कई राक्षस हुआ करते थे और अपनी पहचान बताने को भगवान समय समय पर उनका नाश कर दिया करते थे। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की कुछ भगवानों की बात छोड़ दे तो राक्षसो का निशाना भी आम आदमी हुआ करते थे, जब राक्षस इन्सानो का बेहिसाब खून पी जाते थे तब भगवान उन्हे बुक करने का काम करते थे।

आज भी वही हो रहा है, बस शक्ले और मायने बदल गए है और हा भगवान का कुछ अता पता नही है।

पुराने समय में राक्षस इन्सानो को मारकर उनका खून पीते थे मगर अब वो बाकायदा सो कॉल्ड यूनिफॉर्म्स के साथ देश की राजधानी में बैठते है और हमारा फ्युचर डिसाइड करने के अलावा वो आने वाले समय में और किस कदर हमारा खून पी सकते है इसका भी फैसला करते है। इन राक्षसो के खून पीने का तरीका भी अलग है, हम अपनी ज़िंदगी आराम से जीने के लिए इन्हे टैक्स के तौर पर पैसा देते है। इन्हे गुस्सा न आए इसके लिए इन लोगो ने खुद अपने खून (सैलरी और एक्सट्रा बेनीफिट्स)की मात्रा डिसाइड कर रखी है, मगर इन लोगो का लालच फिर भी खत्म होने का नाम नही लेता। वो एक्सट्रा खून की मात्रा धोखाधड़ी से पूरी करते है जिसके बड़े एक्जाम्पल भी है।


1900s

Telecom scam (Sukh Ram)
HDW Submarine
Bitumen scam
Tansi land deal
JMM Bribery Scandal
St Kitts case
Urea scam
Anantnag transport subsidy scam
1971 Nagarwala scandal
Fodder scam
1975: Declaration of Emergency
Churhat lottery scam

1990s

Bofors Scandal (1990)
Animal Husbandry Case (1990)
Bombay Stock Exchange Manipulation & Fraud by Harshad Mehta (1992)
Hawala scandal (1993)
Bangalore - Mysore Infrastructure Corridor (1995)
Sukh Ram (1996)
Fodder Scam in Bihar (1996)
Kerala SNC Lavalin power scandal (1997)

2000s

Ketan Parekh Scandal, Barak Missile Deal Scandal, Tehelka Scandal (2001)
Taj corridor case (2002–2003)
Telgi scandal (2003)
Nitish Katara Murder Case (2004)
Oil-for-food programme scam (Natwar Singh) (2005)
Jessica Lal case (2006)
Human Trafficking Scam involving Babubhai Katara
Cash-for-votes scandal
Satyam scandal
Madhu Koda, laundering money worth over Rs. 4000 crores
Gegong Apang, public distribution scam[1]
2G spectrum scam
Adarsh Housing Society scam

इन सारे राक्षसो के बारे में जानने के बाद अगर ये कहा जाए की भगवान का इंतज़ार है तो गलत क्या है? भगवान से प्राथना करिए की हम सबको इनकी बुरी नजरों से बचाय॥

No comments:

Post a Comment